मौसम विभाग ने इस महीने की 25 से 28 तारीख के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 26 फरवरी से अगले महीने की एक तारीख के दौरान बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी इसी तरह के मौसम का अनुमान व्यक्त किया है। आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का भी अनुमान व्यक्त किया है।