मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 8:15 अपराह्न

printer

रेल का किसी भी हालत में निजीकरण नहीं किया जाएगा: अश्विनी वैष्‍णव

रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने जोर देकर कहा है कि रेल का किसी भी हालत में निजीकरण नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वे गरीब और मध्‍यमवर्गीय लोगों की यात्रा का साधन है, इसलिए सरकार ने इस क्षेत्र में भारी निवेश किया है। यह निवेश अनुसंधान, सुरक्षा और मानव संसाधन पर केन्द्रित है। उन्‍होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल रेल के निजीकरण के बारे में अफवाह फैला रहे हैं।

श्री वैष्‍णव ने रेलवे प्रोटक्‍शन फोर्स-आरपीएफ के 40वें स्‍थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए नाशिक में कहा कि बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्‍द्रों के आधुनिकीकरण के लिए 35 करोड़ रूपये दिये जाएंगे। बल में महिला जवानों की सुविधाओं पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त आरपीएफ स्‍वान टुकड़ी के लिए भी साढ़े पांच करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं। इस अवसर पर रेलमंत्री ने बल के संवाद मोबाइल एप्‍लीकेशन-संज्ञान का हिन्‍दी संस्‍करण जारी किया। उन्‍होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए लगभग साढ़े 12 हजार सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बे बनाए जा रहे हैं।