मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 5:11 अपराह्न

printer

रेलवे ने पिछले 10 वर्षों में पांच लाख नौकरियां दीं, एक लाख से अधिक नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेलवे ने पिछले दस वर्षों में पांच लाख नौकरियां दी हैं और एक लाख से अधिक नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे अच्छी वित्तीय स्थिति में है और सरकार इसे और बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। श्री वैष्णव ने रेल मंत्रालय के कामकाज पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में 2020 से यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और यह अन्य देशों की तुलना में काफी किफायती है। रेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश में रेल दुर्घटनाओं को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया है। श्री वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और फॉग सेफ्टी डिवाइस जैसे बड़े कदम उठाकर अपनी सेवाओं में लगातार सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत, रेलवे का एक बड़ा निर्यातक बन गया है। मंत्री ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया को मेट्रो कोच, यूके, सऊदी अरब और फ्रांस को रेलवे कोच और मैक्सिको, स्पेन, जर्मनी और इटली को उपकरण निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का लोकोमोटिव उत्पादन पूरे अमेरिका और यूरोप के संयुक्त उत्पादन से भी ज्यादा है। मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे अपने बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार कर रहा है। उन्होंने कहा कि 34 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाए गए हैं, जो जर्मनी के पूरे रेल नेटवर्क से भी ज्यादा है। श्री वैष्णव ने कहा कि 50 हजार किलोमीटर पुरानी पटरियों को नई पटरियों से बदला गया है, जिससे सुरक्षा में बड़ा सुधार हुआ है। मंत्री जब जवाब दे रहे थे, तब कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने प्रयागराज में महाकुंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर विरोध जताया।

बाद में सदन में 2025-26 के लिए जल शक्ति मंत्रालय के नियंत्रण में अनुदानों की मांगों पर चर्चा हुई। हालांकि विपक्ष ने अपना विरोध जारी रखा, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।