मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 31, 2025 8:40 अपराह्न

printer

रेलवे रोलिंग स्टॉक में चालू वित्त वर्ष में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई

रेलवे रोलिंग स्टॉक में चालू वित्त वर्ष में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान 17 नई वंदेभारत ट्रेनों की शुरूआत की गई और अप्रैल से अक्टूबर 2024 के बीच 228 नये रेलवे कोच का उत्पादन किया गया है। रेलवे के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर तक 91 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल शुरू किए गए।

 

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना पर इस दौरान 67 हजार 486 करोड़ रुपये की लागत से 47 प्रतिशत से अधिक कार्य की उपलब्धि‍ हासिल की गई। वहीं पिछले साल नवंबर तक दो हजार 843 किलोमीटर के कॉरिडोर नेटवर्क में से दो हजार 741 किलोमीटर से अधिक का संचालन शुरू हो गया हैं। पुनर्विकास के लिए एक हजार 337 स्टेशनों की पहचान की गई है और एक हजार 197 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है।

 

    इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत के डेटा सेंटर बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।  आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया है कि पिछले वर्ष के दौरान देश का डेटा सेंटर बाजार में चार अरब पचास करोड़ अमरीकी डॉलर से बढ़कर वर्ष 2032 तक 11 अरब 60 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

 

उद्योग ने वित्तीय वर्ष 2024 में तीन दशमलव आठ प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि को दर्शाते हुए 254 अरब अमरीकी डॉलर का राजस्व अर्जित किया है।