मार्च 7, 2025 7:07 अपराह्न

printer

रेल मंत्रालय ने रेलवे-स्टेशनों पर भीड़-नियंत्रण के उपायों की घोषणा की

रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए भीड़ को नियंत्रण करने के कई उपायों की घोषणा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में आज हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

 

    रेलवे ने 60 स्टेशनों के बाहर स्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र बनाने का फैसला किया है। इसके लिए नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट पहले ही शुरू किए जा चुके हैं।

 

    इसके अलावा, 60 स्टेशनों पर प्रवेश नियंत्रण शुरू किया जाएगा। केवल कन्फर्म आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर सीधे प्रवेश की अनुमति होगी। वेटिंग लिस्ट टिकट वाले या बिना टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन के बाहर चिन्हित क्षेत्रों में इंतजार करना होगा।

 

    प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए स्टेशनों पर नए डिजाइन वाले फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। स्टेशनों और आसपास के इलाकों में भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रमुख स्टेशनों पर अब वॉर रूम होंगे, जहां विभिन्न रेलवे विभागों के अधिकारी भीड़ बढ़ने और आपात स्थिति के दौरान समन्वय स्थापित करेंगे।

 

    नई व्यवस्था के तहत स्टेशन परिसर में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए सभी रेलवे कर्मचारियों और सेवा कर्मियों को नए डिजाइन के आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को नई वर्दी भी दी जाएगी।

 

प्रमुख स्टेशनों पर स्टेशन निदेशक के रूप में एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती होगी। भीड़भाड़ को रोकने के लिए स्टेशन निदेशकों के पास स्टेशन और उपलब्ध ट्रेनों की क्षमता के आधार पर टिकट बिक्री को नियंत्रित करने का अधिकार होगा।