रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र में देवलाली से बिहार के दानापुर तक विशेष रेलगाड़ी शेतकरी समृद्धि को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर श्री वैष्णव ने कहा कि नासिक और देवलाली के किसान इस रेलगाड़ी के माध्यम से मामूली लागत पर अपनी उपज बिहार के दानापुर भेज सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस रेलगाड़ी में छोटे डिब्बे लगाए गए हैं और जल्दी खराब होने वाले उत्पादों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यह सस्ती और सुविधापूर्ण सेवा है।