रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देशभर में विभिन्न रेल मण्डलों को आवंटित बजट के बारे में मीडिया को जानकारी दी। झारखंड में रेल डिविजनों के बारे में उन्होंने बताया कि रेलवे ने राज्य में साठ हजार करोड रूपये का निवेश किया है।
उन्होंने बताया कि झारखंड में शत-प्रतिशत रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण हो चुका है और एक हजार तीन सौ 11 किलोमीटर से अधिक मार्ग पर रेल पटरियां बिछाई गई हैं जो कि संयुक्त अरब अमीरात के समूचे रेल नेटवर्क से भी अधिक है।