रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार के समस्तीपुर में कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने आज कहा कि पिछले 11 वर्षों में 33 हजार किलोमीटर से अधिक नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में और अधिक अत्याधुनिक ट्रेनों और तकनीक के साथ रेलवे में बदलाव देखने को मिल रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में वंदे भारत और नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अधिक हैं।
रेल मंत्री ने कहा कि केंद्र ने बिहार में रेलवे के विकास के लिए बजट में दस हजार करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है। इससे पहले, श्री वैष्णव ने 17 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना लागत के साथ कर्पूरी ग्राम स्टेशन के उन्नयन और नए लेवल क्रॉसिंग आरयूबी की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी भी मौजूद रहे। श्री वैष्णव ने कर्पूरी ग्राम स्थित गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी मेमोरियल डिग्री कॉलेज में भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की।