रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई ट्रेन सेवा साहिबगंज को हावड़ा से जोड़ेगी, जो 125 रुपये के किफायती किराये पर केवल सात घंटे में 350 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से न केवल यात्रा सरल होगी बल्कि क्षेत्र में व्यापार के अवसर और रोजगार भी बढ़ेंगे।
श्री वैष्णव ने यह भी बताया कि आज से साप्ताहिक आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस अब झारखंड के साहिबगंज स्टेशन पर भी रूकेगी।
श्री वैष्णव ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र का एक लंबा इतिहास है और इसने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि दस साल पहले झारखंड के लिए रेल बजट आवंटन महज 450 करोड़ रुपये था, लेकिन आज यह बढ़कर 7300 करोड़ रुपये हो गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले दशक में एक हजार दौ सौ किलोमीटर रेलवे लाइनों का निर्माण किया गया है और झारखंड में शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया गया है। श्री वैष्णव ने कहा कि झारखंड में रेलवे क्षेत्र के लिए 56,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।