मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2025 5:08 अपराह्न | AshwiniVaishnav | VibrantGujaratRegionalSummit

printer

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित किया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वैश्विक चुनौतियों के बीच विकसित भारत के निर्माण पर बल दिया है। गुजरात के मेहसाणा में आज पहले वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में रेल मंत्री ने गुजरात की उल्लेखनीय औद्योगिक प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में, राज्य ने सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में अभूतपूर्व वृद्धि की है।

 

उन्‍होंने कहा कि गुजरात ने अपने रेलवे नेटवर्क का भी व्यापक विस्तार किया है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि इस अवधि के दौरान गुजरात में दो हजार 764 किलोमीटर नई रेल लाइनों का निर्माण किया गया है।

 

श्री वैष्णव ने कहा कि देश की पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 तक चालू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रमुख औद्योगिक पहलों का समर्थन करने के लिए गुजरात प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करने के लिए 30 जापानी रासायनिक और गैस कंपनियाँ शीघ्र ही गुजरात में अपनी इकाइयाँ स्थापित करेंगी।

 

श्री वैष्‍णव ने उद्योग जगत को राज्य में तेज़ी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में निवेश करने के लिए भी आमंत्रित किया।

 

इससे पहले, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य ने पिछले 24 वर्षों में वाइब्रेंट गुजरात निवेश सम्मेलनों के माध्यम से 68 अरब 90 करोड डॉलर का निवेश आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात इस समय देश के औद्योगिक उत्पादन में 18 प्रतिशत और देश के निर्यात में 27 प्रतिशत का योगदान दे रहा है।

 

उद्घाटन समारोह में गुजरात सरकार और विभिन्न उद्योगों के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी हुए। इनका उद्देश्य उत्तरी गुजरात में औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है। सम्मेलन में डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण, कृषि तथा कृषि आधारित उद्योग, ऑटोमोबाइल कलपुर्जे, इंजीनियरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।