रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कोयला तथा खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक में कोयला संबंधी लॉजिस्टिक और परिवहन प्रणाली की दक्षता की समीक्षा की। इस बैठक में साइलो लदाई अवसंरचना में तेजी लाने पर ध्यान दिया गया। साइलो लदाई से तात्पर्य है भंडारण साइलों से कोयले जैसी थोक में सामग्रियों की लदाई में पारंपरिक तरीकों की बजाए मशीनीकृत प्रक्रियाओं का उपयोग करना।
रेल मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2022-23 में साइलो के जरिए कोयला की लदाई 18 दशमलव 8 प्रतिशत थी जो वर्ष 2025-26 में बढकर 29 प्रतिशत हो गई।