मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

झारखंड में दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर रेल यातायात बहाल

 

झारखंड में दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर आज शाम रेल यातायात बहाल कर दिया गया है। चक्रधरपुर मंडल के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि अप और डाउन लाइन सहित सभी तीन लाइनें अब चालू हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि एहतियात के तौर पर इस रेलखंड पर गति निर्देश के साथ ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया है।

 

चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बाराबम्बो और खरसावा रेलवे स्टेशनों के बीच मंगलवार को हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद इस खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया था।