कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहेंगे, जबकि वे केरल की वायनाड सीट छोड़ देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी।
श्री खरगे ने कहा कि पार्टी ने यह फैसला किया है कि श्री राहुल गांधी को रायबरेली की सीट रखनी चाहिए, क्योंकि इस सीट से उनके परिवार का पुराना नाता रहा है।