मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 8:00 पूर्वाह्न

printer

झारखंड में कई चुनावी-रैलियों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी झारखंड में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वह लोहरदगा और सिमडेगा में इंडिया गठबंधन के प्रत्‍याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

 

उधर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री ग‍िरीराज सिंह जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एन.डी.ए. प्रत्‍याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान मनोहरपुर और जगन्‍नाथपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन भी कई स्‍थानों पर प्रचार करेंगे। राष्‍ट्रीय जनतादल, ऑल झारखंड स्‍टूडेंटस यूनियन – आजसू और वामदलों के नेता भी राज्‍य के अलग-अलग हिस्‍सों में चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

 

81 सदस्‍यीय झारखंड विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान 13 और 20 नवम्‍बर को होगा। वोटों की गिनती 23 नवम्‍बर को की जाएगी।