जनवरी 13, 2025 9:29 अपराह्न

printer

राहुल गांधी ने कहा- दिल्ली में अपने चुनावी-वादों को पूरा करने में विफल रहे केजरीवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। दिल्ली के सीलमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में प्रदूषण और महंगाई बढ़ रही है।

 

श्री राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी तो वह पिछड़े समुदाय के लोगों को मुख्यधारा में लाएगी और राष्ट्रीय राजधानी में विकास सुनिश्चित करेगी।

 

श्री गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को नष्ट कर रही है और लोगों के बीच नफरत फैला रही है।