अप्रैल 30, 2025 8:57 अपराह्न

printer

राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से भेंट की

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से भेंट की। राहुल गांधी ने शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से बात की। राहुल ने अपने फोन से शोकाकुल परिवार के कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से बात भी कराई।

 

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ है। उन्‍होंने कहा कि आतंकियों के विरुद्ध कडी और ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।

 

उन्‍होंने कहा कि इसके लिए पूरे विपक्ष ने सरकार को समर्थन दिया है। राहुल गांधी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की है।