देश में 21 नवंबर तक 306 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में रबी फसल की बुआई हुई है। कृषि मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पिछले वर्ष इसी अवधि तक 68 लाख हेक्टेयर से अधिक की तुलना में 73 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में दलहन की बुआई हुई है। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने कल रबी फसल की बुआई संबंधी प्रगति रिपोर्ट जारी की। श्री अन्न और मोटे अनाज की लगभग 19 लाख 69 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बुआई की गई है। तिलहन की बुआई 76 लाख 64 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में हुई है।