क्रिकेट ने भारत तथा त्रिनिदाद और टौबेगो के बीच एक प्रभावशाली संबंध स्थापित किया है। इस सिलसिले में त्रिनिदाद और टौबेगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान का स्थान काफी अहम है। इस मैदान ने भारतीय क्रिकेट खिलाडी सुनील गावस्कर का उदय देखा और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के लिए आधारशिला रखी। दोनों देशों में इन खिलाडियों के लिए एक समान प्यार और सम्मान है जो गहरे संबंधों को दर्शाता है।
Site Admin | जुलाई 3, 2025 2:24 अपराह्न
क्रिकेट ने भारत तथा त्रिनिदाद और टौबेगो के बीच एक प्रभावशाली संबंध किया स्थापित