क्वाड संगठन के सदस्य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों, घटना को अंजाम देने वालों और वित्तीय सहायकों को तुरंत दंडित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से इस संबंध में सहयोग करने का आह्वान किया है।
वॉशिंगटन डीसी में आयोजित क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई है। बाइस अप्रैल 2025 को किए गए इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले में अनेक लोग घायल भी हुए। क्वाड विदेश मंत्रियों की इस बैठक में सीमापार आतंकवाद सहित सभी प्रकार के आतंकवाद की घोर निंदा की गई है। संयुक्त बयान में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से अनुरोध किया गया है कि वे अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उचित प्रस्तावों से एक-दूसरे के साथ सहयोग करने का भी आह्वान किया गया है।
आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए संगठन ने क्वाड महत्वपूर्ण खनिज पहल का भी शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य भारत-प्रशांत सागर देशों में इस खनिज की आपूर्ति को सुरक्षित रखने और आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करना है। क्वाड नेताओं ने मुंबई में भविष्य भागीदारी की क्वाड बंदरगाह स्थापित करने की एक योजना भी बनाई है। क्वाड नेताओं ने इस वर्ष पहला क्वाड भारत-प्रशांत सागर लॉजिस्टिक
नेटवर्क यानी सामान का भंडारण, परिवहन, वितरण और सूचना का प्रबंध, प्रशिक्षण इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण की भी योजना बनाई है। बयान में यह भी कहा गया है क्वाड संगठन स्वतंत्र और खुला भारत प्रशांत महासागर क्षेत्र के प्रति कटिबद्ध है। सदस्य देशों ने साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ संघर्ष के प्रति कटिबद्धता भी प्रकट की।
भारत प्रशांत क्षेत्र स्थित देशों के विदेश मंत्रियों ने इस वक्तव्य पर सहमति जताई। इनमें भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनिवोंग, जापान के विदेश मंत्री ताकेशी आइवाया ने इस वक्तव्य पर सहमति व्यक्त की।