विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि विश्व में स्थिरता, सुरक्षा, प्रगति और समृद्धि की दृष्टि से आज का समय चुनौतियों से भरा है और इसलिए विश्वसनीय साझेदारी और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि क्वाड का मंच इस सहयोग और साझेदारी का आज के समय का सबसे बड़ा उदाहरण है। तोक्यो में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. जयशंकर ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया है कि क्वाड विदेश नीतियों का बहुत गहराई से चिंतन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक क्वाड को नई दिशा देने में बड़ी मददगार होगी।
विदेश मंत्री ने कहा कि क्वाड के सदस्य देशों के नेताओं ने व्यक्तिगत रूप से इस मंच के विकास को आगे बढ़ाया है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि क्वाड विश्वसनीय दूरसंचार और समुद्री केबल कनेक्टिविटी से लेकर मानवीय सहायता और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में काम कर रहा है। साथ ही साइबर और स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, बुनियादी सुविधाओं, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदस्य देशों के बीच क्वाड के संसाधन और समन्वय बढ़ाने पर विचार हो रहा है। उन्होंने बताया कि मॉरीशस में अंतरिक्ष आधारित जलवायु चेतावनी जल्दी ही शुरू की जाएगी। क्वाड के विदेश मंत्रियों की आज तोक्यो में बैठक हुई जिसमें विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर के अलावा जापान, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया।