मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 17, 2025 9:15 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली पहुंँचे क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की अगवानी की

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आज शाम नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की अगवानी की।

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी नई दिल्ली में अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का कल राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। अपनी यात्रा के दौरान, अमीर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे, जो उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी करेंगी।

 

अमीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। भारत और कतर के बीच मित्रता, विश्वास और आपसी सम्मान के गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं।

 

हाल के वर्षों में, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं। कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय कतर का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है।

 

कतर के अमीर की यात्रा से बढ़ती बहुआयामी साझेदारी को और गति मिलेगी।