ओडेंस में चल रहे डेनमार्क ओपन बैडमिंटन में महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में में पी०वी० सिंधु को हार का सामना करना पडा। उन्हें इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने 21-13, 16-21, 21-9 से हराया।
सिंधु ने कल प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की हान युई को हराया था।
पी०वी० सिंधु और तुनजुंग का आखिरी बार सामना 2023 में फ्रैंच ओपन में हुआ था, जिसमें सिंधु ने जीत दर्ज की थी।