अक्टूबर 15, 2024 8:53 पूर्वाह्न

printer

डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, रुतपर्णा-स्वेतापर्णा और सतीश कुमार करुणाकरन-आद्या वरियाथ

 
डेनमार्क ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु आज शाम महिला एकल के शुरुआती दौर में चीन के ताइपे की पाई यू पो के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेंगी। 
 
विश्व के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन दोपहर में 17वीं रैंक वाले चीन के लू गुआंग जू के खिलाफ खेलेंगे।
 
महिला युगल में रुतपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा बहनों का मैच आज दोपहर को चीन के ताइपे की चांग चिंग हुई और यांग चिंग तुन की जोड़ी से होगा। मिक्स्ड डबल्स में सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वरियाथ की जोड़ी का मुकाबला आज शाम इंडोनेशिया के रेहान नौफल कुशर्जंतो और लिसा अयु कुसुमावती की जोड़ी से होगा।