जनवरी 23, 2026 8:12 पूर्वाह्न

printer

पी. वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

जकार्ता में इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में कल शीर्ष भारतीय खिलाडी पी. वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला सिंगल्स में, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ने डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजर्सफेल्ड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, पुरुष सिंगल्स में सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन भी हांगकांग के जेसन गुनावन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

लक्ष्य सेन का मुकाबला आज थाईलैंड के पानिचाफोन टीरारत्सकुल से होगा, जबकि सिंधु का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की चेन यू फी से होगा। इस बीच, पूर्व विश्‍व नम्‍बर एक खिला‍ड़ी किदांबी श्रीकांत और पुरुष डबल्स जोड़ी हरिहरन आमसकारुनन और एम.आर. अर्जुन टूर्नामेंट से बाहर हो गए।