मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 9, 2024 6:31 अपराह्न

printer

पुस्‍तकायन पुस्‍तक मेला दिल्ली के मंडी हाउस स्थित रविंद्र भवन परिसर में जारी

साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित पुस्‍तकायन पुस्‍तक मेला शहर के मंडी हाउस स्थित रविंद्र भवन परिसर में चल रहा है। 10 दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में अलग अलग प्रकाशन, विभिन्न भाषाओं में लिखी गयी पुस्तकें पाठकों के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। हमारे सवांददाता ने बताया है कि पुस्तक प्रेमी इस मेले में बढ चढ कर हिस्सा ले रहें हैं और अपनी मनपसंद किताबों की खरीदारी कर रहे हैं।

 

15 दिसंबर तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में बच्चे, युवा और बुजुर्गों की काफी चहल-पहल देखी जा रही है। विभिन्न प्रकाशनों द्वारा अलग-अलग भाषाओं और लेखकों की किताबों के स्टाल लगाए गए हैं। इस मेले में हिंदी, मैथिलि, असमिया, डोगरी, बोडो, तेलुगु, मलयालम, और पंजाबी सहित अन्य भारतीय भाषाएं में लिखी गयी पुस्तकें उपलब्ध हैं। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में मेले में आए गौतम चौबे ने बताया कि साहित्य अकादमी का स्टाल उन्हें सर्वोपरि लगा।

 

वहीं, अपने दोस्‍तों के साथ मेला घूमने पहुंची एक छात्रा ने मेले को लेकर अपने अनुभव साझा किये हैं।

 

इस पुस्तक मेले में पठन-पाठन में लोगो की रुचि बढ़ाने के लिए पुस्‍तक प्रेमियों और लेखक के बीच संवाद आधारित कई सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं। इनके अलावा हिंदी कवि सम्मेलन, युवा साहित्य, बहुभाषी कविता पाठ, मुशायरा, लघु कथा वाचन जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। पुस्‍तक प्रेमी सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक इस मेले में नि:शुल्क प्रवेश कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला