मार्च 1, 2025 7:59 अपराह्न

printer

पंजाब में पुलिस द्वारा “युद्ध नशा विरुद्ध” नामक राज्य स्तरीय तलाशी अभियान -सीएएसओ चलाया गया

पंजाब में आज पुलिस द्वारा “युद्ध नशा विरुद्ध” नामक राज्य स्तरीय तलाशी अभियान -सीएएसओ चलाया गया।

 

    हमारे संवाददाता ने बताया है कि आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की नौ सौ से अधिक टीमों ने राज्य में लगभग आठ सौ स्थानों पर छापेमारी की।

 

इसके अंतर्गत 290 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 230 से अधिक प्राथमिकी भी दर्ज की गईं।