मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2025 5:51 अपराह्न

printer

पंजाब पुलिस ने एक ड्रग-तस्कर को मार गिराया, दो को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने आज एक ड्रग तस्कर को मार गिराया और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। स्‍वापक नियंत्रक कार्यबल ने एक तस्कर को जवाबी फायरिंग में मार गिराया। उससे एक पिस्तौल, दो किलोग्राम हेरोइन और 15 लाख रुपये बरामद किए हैं।

 

    एक अन्य अभियान में, तरनतारन पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय नार्को-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से सात अत्याधुनिक पिस्तौल, कारतूस, पांच किलोग्राम हेरोइन और 7 लाख 20 हजार रुपये और एक नोट गिनने की मशीन बरामद की।

 

जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों और विदेशी संचालकों के सीधे संपर्क में थे।