पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने जंडियाला के एक गांव से 23 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस उप महानिरीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि एक सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया और एक स्थान से 23 पैकेट हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश कर रही हैं, जो तस्करों के संपर्क में है।