पंजाब पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अवैध सामग्री पोस्ट करने के लिए कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।
इस संबंध में शिकायतें मिलने के बाद कल ये प्राथमिकी दर्ज की गईं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम 1989 के अंतर्गत गैर ज़मानती धाराओं और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।