पंजाब पुलिस ने तरनतारन में एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर पाकिस्तान और अमरीका के ड्रग माफियाओं के संपर्क में था। राज्य सरकार के ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान शुरू किए करने के बाद पुलिस ने सबसे बड़ी खेप बरामद की है।
पजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हर्षप्रीत सिंह अमृतसर का रहने वाला है। वह पाकिस्तान सीमा के पास खेतों से नशीले पदार्थों की तस्करी में प्रमुख रूप से शामिल है। इस बारे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।