पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ संघर्ष में पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेश्नल आतंकी गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जालंधर के गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह के पास से 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स, आईईडी और एक रिमोर्ट कंट्रोल भी बरामद किया गया है।
इस गिरोह को बब्बर खालसा इंटरनेश्नल के षड्यंत्रकारी हरविंदर सिंह के निर्देशों पर ब्रिटेन स्थित प्रबंधकों द्वारा संचालित किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आईईडी विस्फोटक के जरिए आतंकी हमला करने की साजिश की। इससे पहले पुलिस ने इस सप्ताह अमृतसर में दो अलग-अलग लोगों से चार हैंडग्रेनेड बरामद किए थे। इसे पाकिस्तान के आईएसआई प्रबंधकों ने सीमापार से पंजाब में भेजा था।