पंजाब में नशा विरोधी अभियान के दौरान पिछले 17 दिनों में पुलिस ने एक हजार छह सौ 51 प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दो हजार पांच सौ 75 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इन लोगों के पास से 95 किलोग्राम हेरोइन, कोकीन और अन्य ड्रग्स के अलावा 7 लाख से अधिक नशीली गोलियां और इंजेक्शन भी बरामद किए गए। 64 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि नशे की लत के शिकार लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जा रहा है तथा उन्हें इलाज के लिए नशा मुक्ति केन्द्रों में भर्ती कराया जा रहा है।