मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 9, 2025 7:53 अपराह्न

printer

पंजाब ने नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अख नामक ड्रोन रोधी प्रणाली की शुरू

पंजाब ने सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्‍करी रोकने के लिए आज सीमावर्ती तरनतारन ज़िले से बाज अख नामक एक नई ड्रोन-रोधी प्रणाली शुरू की है। ड्रोन के ज़रिए नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए ऐसी तीन प्रणालियां शुरू की गई हैं।

 

जल्‍द ही छह और प्रणाली की शुरूआत की जाएगी। यह प्रणाली सीमा पार से राज्य में घुसने की कोशिश करने वाले ड्रोन को तुरंत निष्क्रिय कर देगी। इस प्रणाली का शुभारंभ करते हुए राज्‍य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस प्रणाली को पठानकोट से फाज़िल्का तक सीमा पर दूसरी रक्षा पंक्ति के रूप में तैनात किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि यह प्रणाली सीमा सुरक्षा बल की सहभागिता के साथ काम करेगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह कदम राज्य में असामाजिक गतिविधियों के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों को करारा जवाब होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला