जून 27, 2025 1:07 अपराह्न

printer

पंजाब सरकार ने डेटा इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता इकाई बनाने के समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

पंजाब सरकार ने राज्य में नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए डेटा इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता इकाई बनाने के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता राज्‍य सरकार और मौहाली के बी आर आम्‍बेडकर चिकित्‍सा विज्ञान संस्‍थान तथा अमृतसर के विद्यासागर मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान के बीच हुआ है।

 

यह इकाई मनोरोग-सामाजिक देखभाल के व्यापक मॉडल की भूमिका निभायेगी और नशे की लत छुड़ाने की चुनौतियों से निपटने की प्रभावी नीति तैयार करने और उसे लागू करने में मदद करेगी। यह इकाई चिकित्‍सा अधिकारियों और मनोचिकित्‍सकों, पुलिसकर्मियों स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं की क्षमता बढ़ाकर नशा रोकथाम अभियान में सहयोग करेगी।

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान के राष्‍ट्रीय नशा उपचार केन्‍द्र, आईआईटी रोपड़, मुंबई के टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल सांइसेज और पीजीआई चंडीगढ़ भी इस अभियान में सहायता करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला