मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 7, 2025 12:05 अपराह्न | Project Hifazat | Punjab

printer

पंजाब सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रोजेक्ट हिफाजत’ शुरू किया

पंजाब सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रोजेक्ट हिफाजत’ शुरू किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा कम करना है। केन्‍द्र सरकार के दो मिशन- ‘मिशन शक्ति’ और ‘मिशन वात्सल्य’ के तहत महिला और बाल हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी। सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य महिलाओं को घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न या किसी अन्य प्रकार के दुर्व्यवहार से डर को खत्म करना है। उन्होंने सभी महिलाओं से किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करने का आग्रह किया।