मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2025 5:54 अपराह्न

printer

पंजाब सरकार ने 9 ड्रोन रोधी प्रणालियांँ खरीदने का निर्णय किया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि राज्य सरकार ने नौ ड्रोन रोधी प्रणालियां खरीदने का निर्णय किया है। इन्हें नार्को-आतंकवाद पर नजर रखने के लिए राज्य के छह सीमावर्ती जिलों में तैनात किया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने आतंक पीड़ितों और युद्ध में घायल नागरिकों को ‘फरिश्ते योजना’ में शामिल करने का निर्णय किया है।

 

इसके अंतर्गत किसी भी अस्पताल में नि:शुल्‍क उपचार उपलब्‍ध कराया जाएगा। वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने और राशन भंडार की उपलब्धता सहित अन्‍य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज मंत्रिमंडल  की बैठक बुलाई गई थी।

 

आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्‍य के मंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला