नवम्बर 25, 2025 8:23 पूर्वाह्न

printer

पंजाब: सरकार ने 5 तख्‍त़ में से 3 को पवित्र शहरों का दर्जा देने का निर्णय लिया

पंजाब सरकार ने पांच तख्‍त़ में से तीन को पवित्र शहरों का दर्जा देने का निर्णय लिया है। इनके नाम हैं- पुराना अमृतसर शहर, बठिंडा में तलवंडी साबो और रोपड़ में आनंदपुर साहिब। लंबे समय से श्रद्धालुओं की मांग पूरी करने के लिए इन शहरों में मांस, शराब, तम्‍बाकू और अन्‍य नशीले पदार्थों की ब्रिकी पर प्रतिबंध रहेगा। श्री आनंदपुर साहिब में कल पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इस संबंध में सर्वसम्‍मति से फैसला लिया गया। यह सत्र गुरु तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस की स्‍मृति में आयोजित किया गया।

 

आकाशवाणी संवाददाता ने खबर दी है कि मुख्‍यमंत्री ने विधानसभा में इस संकल्‍प को पेश किया। इन पवित्र शहरों में धार्मिक मुद्दों के समाधान के लिए अंतरधार्मिक समिति भी गठित की जाएगी। तीन दिन तक चलने वाले इस स्‍मृति उत्‍सव में आध्‍यात्मिक और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला का आयोजन होगा जिसमें आत्मारस कीर्तन दरबार और सरबत दा भला कार्यक्रम होंगे। देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिन्द दी चादर-श्री गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि देने के लिए श्री आनंदपुर साहिब पहुंच रहे हैं।