मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2025 2:14 अपराह्न

printer

पंजाब: पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढिंडसा का अंतिम संस्‍कार कल उनके पैतृक गांव उभावल में किया जाएगा

 
 
अकाली दल के वयोवृद्ध नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढिंडसा का अंतिम संस्‍कार कल पंजाब के संगरूर जिले में उनके पैतृक गांव उभावल में दिन के एक बजे किया जाएगा। 
 
 
श्री ढिंडसा का निधन कल हुआ था। वे 89 वर्ष के थे और शिरोमणि अकाली दल पार्टी के संगरूर से लोकसभा सांसद रह चुके थे। वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में खेल, रसायन और उर्वरक मंत्री थे। 
 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्री ढिंडसा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि ढिंडसा का निधन देश के लिए बहुत बडी क्षति है। उन्‍होंने कहा कि पंजाब के लोगों और संस्‍कृति से जमीनी स्‍तर से जुडे हुए थे। श्री ढिंडसा ने देश के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए काम किया। 
 
 
पंजाब के मुख्‍यमंत्री और विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला