केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा हैं कि पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मनरेगा के अंतर्गत काम करने पर निर्धारित 100 दिनों के गारंटीयुक्त काम के अलावा 50 दिन का और काम दिया जाएगा।
राज्य मंत्री पासवान ने कल अजनाला सहित अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए सभी घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सहायता दी जाएगी। राज्य मंत्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना ग्रामीण के अंतर्गत सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
राज्य मंत्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब और उसके निवासियों का ध्यान रखते हुए अपने मंत्रियों को राज्य के लोगों से बातचीत करने और स्थिति का आकलन करने के बाद पूरा सहयोग देने के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र 1600 करोड़ रुपये के बाढ़ राहत पैकेज के अलावा, प्रधानमंत्री राहत कोष से भी राज्य को और अधिक धनराशि देगा।
इस अवसर पर मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी उपस्थित थे। दोनों मंत्रियों ने सबसे अधिक प्रभावित जिले गुरदासपुर का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र पंजाब के साथ खड़ा है और बाढ़ से हुए नुकसान का पूरा आकलन करने के बाद राज्य सरकार को हर प्रकार की सहायता दी जायेगी।