पंजाब में गर्मी के मौसम को देखते हुए ऐतिहासिक जलियांवाला बाग में आज से प्रवेश का समय बदल गया है। यह सुबह साढ़े छह बजे से शाम सात बजे तक खुला रहेगा। हालांकि पंजाबी में लाइट और साउंड शो शाम 7 बजे से सात बजकर तीस मिनट तक और हिंदी में शाम 7 बजकर 45 मिनट से 8 बजकर 15 मिनट तक दिखाया जाएगा।
इसी तरह भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के समय में भी बदलाव किया गया है। यह कार्यक्रम शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगा।