अक्टूबर 8, 2025 1:04 अपराह्न

printer

पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी ने बायोमास उत्‍पादन के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी ने बायोमास उत्‍पादन के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें धान के भूसे से हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए एक अग्रणी पायलट परियोजना स्थापित की जाएगी। यह परियोजना पराली जलाने की समस्या से निपटेगी, वायु गुणवत्ता में सुधार लाएगी और किसानों के लिए नए राजस्व स्रोत सृजित करके तथा हरित ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी। इस पहल से देश के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन में योगदान मिलने की संभावना है।