पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2015 के बेअदबी मामलों में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने डेरा सच्चा सौदा की तीन राष्ट्रीय समिति के सदस्यों- प्रदीप कलेर, हर्ष धुरी और संदीप बरेटा के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी मंजूरी दे दी।
यह मामला सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इन मामलों की कार्यवाही पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को हटाने के तीन दिन बाद आया है।