पंजाब में शांतिपूर्ण स्वतंत्रता दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी फील्ड यूनिट को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। 15 सौ कर्मियों वाले लगभग ढाई सौ पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्यभर में तैनात किए गए हैं साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है आम जनता को कम से कम असुविधा हो।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर जिला प्रमुखों के साथ हाल ही में बैठक की थी। उन्होंने आतंकवाद विरोधी रणनीति की समीक्षा की और राज्य में कानून व्यवस्था को भंग होने से रोकने के लिए अंतर जिला समन्वय, उच्च दृश्यता वाले नाके और चौबीसों घंटे निगरानी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।