उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में प्रो-कबड्डी लीग में पुनेरी पलटन का मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स से हो रहा है। आज का दूसरा मुकाबला रात 9 बजे बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा टीम के बीच होगा।
कल पुनेरी पलटन ने बंगाल वारियर्ज़ को 51-34 से और यूपी योद्धाज ने पटना पाइरेट्स को 44-42 से हराया। अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स पहले, तेलगू टाइटंस दूसरे और पुनेरी पलटन तीसरे स्थान पर है।