ईसाई समुदाय का लेंट का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है। इस दौरान पुद्दुचेरी के कई गिरजाघरों में प्रार्थना सभाएँ आयोजित की गई। लोगों ने प्रभु यीशु का स्मरण किया और पश्चाताप के प्रतीक राख प्राप्त करने की परंपरा में भाग लिया। प्रसिद्ध सेक्रेड हार्ट ऑफ़ जीसस बेसिलिका में फादर पिचाईमुथु ने प्रार्थना सभा का नेतृत्व किया।
सेक्रेड हार्ट ऑफ़ मैरी चर्च और विलियानूर लूर्डेस मदर चर्च सहित अन्य चर्चों में भी विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए। लेंटे का महीना करीब चालीस दिन का होता है। यह प्रभु यीशु के स्मरण का समय होता है। लेंट का अंतिम सप्ताह अप्रैल में शुरू होगा, जिसमें “वे ऑफ द क्रॉस” शामिल होगा।