पुद्दुचेरी के उपराज्यपाल के0 कैलाशनाथन ने जिपमर ऑडिटोरियम में चेन्नई के रक्षा पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उपराज्यपाल कैलाशनाथन ने स्पर्श पहल से लाभान्वित पूर्व सैनिकों के परिवारों को बकाया चेक भी वितरित किए। उन्होंने तीनों सशस्त्र बलों के पेंशनभोगियों की परेशानियों को दूर करने के लिए स्थापित शिकायत निवारण कक्षों का भी दौरा किया।