पुद्दुचेरी सरकार ने आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन और मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में राष्ट्रपिता की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान भजन और देशभक्ति गीत बजाए गए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम, मंत्रीगण और विधानसभा के सदस्य भी उपस्थित रहे।