पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री एन0 रंगासामी ने विदेश मंत्री एस0 जयशंकर को पत्र लिखा है। इसमें श्रीलंका से 18 भारतीय मछुआरों को रिहा कराने के लिए तुरंत हस्तक्षेप का आग्रह किया गया है। श्रीलंका की नौसेना ने इस वर्ष पहली दिसम्बर को इन मछुआरों को हिरासत में लिया था।
श्री रंगासामी ने विदेश मंत्री से प्राथमिकता के आधार पर श्रीलंका सरकार के साथ बातचीत करने और मछुआरों तथा उनकी नौकाओं की वापसी सुनिश्चित करने की अपील की।