नवम्बर 12, 2024 6:37 अपराह्न

printer

सार्वजि‍नक-क्षेत्र के बैंकों ने 11 प्रतिशत की विकास-दर अर्जित की

देश की सार्वजि‍नक क्षेत्र के बैंकों ने वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए वार्षिक आधार पर 11 प्रतिशत की विकास दर अर्जित की है। इस अवधि में बैंकों ने कुल 236 लाख करोड़ रूपये का कारोबार किया।  

 

    वित्‍त मंत्रालय के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में बैंकिंग क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण सुधार किए गए हैं। इनमें प्रवेश और सेवा उत्‍कृष्‍टता में वृद्धि, दिवालिया संहिता पर अमल और प्रशासनिक ढांचे की मजबूती सुनिश्चित करने जैसे उपाय शामिल हैं।

 

    वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि इन सुधारों से वित्‍तीय स्‍वास्‍थ्‍य की निरंतरता बनी हुई है और बैंकिंग क्षेत्र में कामकाज बेहतर हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों का बेहतर प्रदर्शन इस बात को सिद्ध करता है।

 

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों ने एआई, क्‍लाउड और ब्‍लॉकचैन जैसी नई टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग बढाया है और साइबर सुरक्षा के खतरों को नियंत्रित करने के लिए आवश्‍यक प्रणाली विकसित की है।