उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालय, रुद्रप्रयाग में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने भाषण, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी टीकाराम मलेठा ने छात्र-छात्राओं को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं, प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें 120 छात्र-छात्राओं के साथ ही प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने भाग लिया।